CAA को लागू करने की तैयारी में केंद्र सरकार, मार्च के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है अधिसूचना

CAA को लागू करने की तैयारी में केंद्र सरकार, मार्च के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है अधिसूचना

नई दिल्लीः संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) को लागू करने के लिए केंद्र सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है. ऐसे में संभावना लगाई जा रही है. कि मार्च के पहले सप्ताह में अधिसूचना जारी हो सकती है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद से ही इसको लेकर अटकलें तेज हो गई है. क्योंकि हाल ही में केंद्रीय गृह मत्री अमित शाह ने ऐलान किया था कि आम चुनाव से पहले सीएए लागू होगा. 

दरअसल, मार्च में सीएए को लेकर नोटिफिकेशन जारी होने के कयास इस कारण लगाए जा रहे हैं क्योंकि मार्च में ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की संभावना है. 

शाह ने कहा था कि इसी लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लागू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. मैं ऐसे मैं साफ कर देना चाहता हूं कि सीएए से किसी भी शख्स की नागरिकता नहीं ली जाएगी. ये सब गलत है. 

वहीं अगर बात करें कि सीएए क्या है तो बता दें कि सीएए के तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में बसे बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों सहित प्रताड़ना झेल चुके गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देना है.