जयपुरः आज से चैत्र नवरात्रि का महापर्व शुरू हो रहा है. रामनवमी तक नवरात्रि महापर्व चलेगा. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है. कलश स्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा से शुरू किया जाता है. पूजा, जागरण और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है.
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. रेवती नक्षत्र और ऐन्द्र योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण भी हो रहा है. पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है. मां शैलपुत्री की पूजा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
नवरात्रि का विशेष महत्व:
हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. इस बार 9 दिनों की जगह 8 दिन मां की आराधना होगी है. देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना होती है. अष्टमी और नवमी एक ही दिन पड़ रही है. तिथियों में परिवर्तन के कारण एक ही दिन मां के 2 स्वरूपों की पूजा होगी.