जयपुर: चैत्र नवरात्र कल से शुरू होंगे. आमेर शिला माता मंदिर में कल दोपहर 12:05 बजे घटस्थापना होगी और दोपहर 1 बजे से दर्शन होंगे.15 अप्रैल सोमवार को रात्रि 10 बजे निशा पूजन होगा.
16 अप्रैल मंगलवार शाम 4:30 बजे पूर्णाहुति होगी. 18 अप्रैल गुरुवार सुबह 10:30 बजे नवरात्र उत्थापन होगा. 10 अप्रैल से 17 अप्रैल तक सुबह 6 बजे से दोपहर 12:30 शाम 4 से 8:30 दर्शन होंगे.
बाल भोग सुबह 8 बजे से 8:15 बजे तक प्रातः आरती 10 बजे होगी. राजभोग प्रातः 11 बजे से 11:30 बजे तक, संध्या आरती शाम 6:45 बजे होगी. रात्रि भोग रात्रि 7:45 बजे से 8 बजे तक, शयन आरती रात्रि 8:30 बजे होगी.
#Jaipur: चैत्र नवरात्र कल से होंगे शुरू
— First India News (@1stIndiaNews) April 8, 2024
आमेर शिला माता मंदिर में कल दोपहर 12:05 बजे होगी घटस्थापना, दोपहर 1 बजे से होंगे दर्शन, 15 अप्रैल सोमवार को रात्रि 10 बजे होगा निशा पूजन...#RajasthanWithFirstIndia @my_rajasthan @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/xRrv7qMEIp