जयपुर: चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज का RUHS में हू-ब-हू पेपर आया. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (BOM) की मीटिंग में भर्ती को निरस्त किया गया है. बैठक में आर्थोपेडिक के पेपर को लेकर चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है.
बैठक में बताया गया कि सहायक आचार्य(आर्थोपेडिक) में जो पेपर आया उसके 52 प्रश्न चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज की SR भर्ती परीक्षा में आए थे. ये प्रश्न पत्र सभी प्रमुख साइट्स और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं.
ऐसे में माना गया कि पेपर के 52 प्रश्न पहले से लीक हो चुके थे. कुल 17 ब्रॉड स्पेशिलिटी-6 सुपर स्पेशिलिटी के 74 पद पर भर्ती चल रही थी. एक तथ्य ये भी आया कि भर्ती की निर्देश पुस्तिका व रोस्टर अप्रूव नहीं कराया.
विश्वविद्यालय की प्रबंध मण्डल की बैठक में दोनों को अप्रूव नहीं कराया गया. इसके अलावा योग्यता नियमों को लेकर भी भर्ती में पेंच का जिक्र किया गया. इन त्रुटियों का हवाला देते हुए सहायक आचार्य की भर्ती को निरस्त किया गया है.
#Jaipur: चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज का RUHS में हू-ब-हू पेपर !
— First India News (@1stIndiaNews) August 7, 2024
RUHS की सहायक आचार्य(आर्थोपेडिक) भर्ती परीक्षा से जुड़ी खबर, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (BOM) की मीटिंग में भर्ती को...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/aRK81AIDR1