नई दिल्लीः चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है. यात्रा की शुरुआत के साथ ही यात्रियों का सैलाब जमकर भगवान के दर्शन के लिए कतारों में लगा नजर आ रहा है देश के चारों कोनों से पहुंचे लोग आस्था के भाव लिए दर्शन के लिए उत्सुक नजर आ रहे है.
यही कारण है कि आने वाले लोगों की संख्या हर मिनट बढ़ती जा रही है. ऐसे में चारधाम यात्रा को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से दो दिन के लिए तीर्थयात्री का रजिस्ट्रेशन रोक दिया गया है. चारधाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ये बड़ा फैसला लिया है.
बता दें ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 15 और 16 मई के लिए बंद कर दिए गए हैं. ये रजिस्ट्रेशन हरिद्वार और ऋषिकेश में हो रहे थे. लेकिन ज्यादा भीड़ होने के कारण अब इसको बंद कर दिया गया है.
यात्रियों की भीड़ के आगे प्रशासन के सामने भी एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. घंटों तक भक्त कतारों में खड़े होकर दर्शन के लिए इंतजार करते नजर आ रहे है. वहीं दूसरी ओर आने जाने वाली गाडियों का जबरदस्त जाम लग रहा है. इसके बाद अब दो दिन के लिए तीर्थयात्री का रजिस्ट्रेशन रोक दिया गया है.