चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह; 30 अप्रैल से शुरू होगी यात्रा, अब तक 9 लाख श्रद्धालु करा चुके रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह; 30 अप्रैल से शुरू होगी यात्रा, अब तक 9 लाख श्रद्धालु करा चुके रजिस्ट्रेशन

देहरादून: उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत होगी. गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल, 2 मई को  केदारनाथ के कपाट खुलेंगे. आखिर में 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. इस बार यात्रा के लिए बीते 6 दिन में 9 लाख श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

सबसे ज्यादा 2.75 लाख श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. फिर बद्रीनाथ में 2.24 लाख, यमुनोत्री के लिए 1.34 लाख, गंगोत्री के लिए 1.38 लाख व हेमकुंड साहिब के लिए 8 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शनों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बार वीडियो रील बनाने वालों और यूट्यूबर्स की एंट्री पर रोक रहेगी. 

केदारनाथ-बद्रीनाथ पंडा समाज ने मंदिर परिसर में इनकी एंट्री पर बैन लगाया है. नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित को बिना दर्शन के ही लौटाया जाएगा. साथ ही वीडियो रील बनाने वाले के बारे में प्रशासन को भी जानकारी दी जाएगी. गौरतलब है कि पिछले साल रील बनाने वालों के चलते काफी अव्यवस्था फैली थी. 

 

केदारनाथ धाम में सिर्फ रील बनाने के लिए ढोल नगाड़ों का शोर किया गया था. वहीं पैसे देकर VIP दर्शन की व्यवस्था भी धामों पर बंद रहेगी.  इसके अलावा, किसी भी प्रकार की समस्या आने पर यात्रियों के लिए प्रशासन की तरफ से टोल फ्री नंबर 0135-1364 जारी किया गया है. यह नंबर 24 घंटे संचालित रहेगा, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. 

Advertisement