जयपुरः OTP बताने पर ही सस्ता LPG सिलेंडर मिलेगा. सब्सिडी की राशि का दुरुपयोग रोकने के लिए खाद्य विभाग ने सख्ती की है. अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पूनम प्रसाद सागर के पत्र पर तेल कंपनियां सक्रिय हो गई है. OTP की व्यवस्था लागू करने को लेकर फील्ड में कवायद शुरू की है. दरअसल, कई जगह सस्ते सिलेंडर के दुरुपयोग की शिकायतें मिल रही थी.
ऐसे में विभाग ने एनएफएसए-पीएमयूवाई लाभार्थियों के लिए नई व्यवस्था लागू की. नई व्यवस्था के तहत लाभार्थी के रजिस्टर्ड नंबर पर OTP भेजने की व्यवस्था और उस OTP के आधार पर ही परिवार को सस्ते सिलेंडर की आपूर्ति करने के निर्देश है. रिफिल के समय लाभार्थी की डायरी में अंकन और रजिस्ट्रेशन नंबर से ही बुकिंग अनिवार्य की.
आपको बता दें कि उज्जवला योजना में केन्द्र से हर सिलेंडर पर 300 रुपए की सब्सिडी मिल रही है. जबकि राज्य सरकार सभी एनएफएसए परिवार को 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है.