VIDEO: धौलपुर से रावतभाटा तक चीतों की होगी बसावट, राजस्थान में 400 किलोमीटर के चीता लैंडस्केप की तैयारी

जयपुर: राजस्थान में 400 किलोमीटर के चीता लैंडस्केप की तैयारी है. धौलपुर से रावतभाटा तक चीतों की बसावट होगी. वन विभाग एमपी के साथ जल्द MoU की तैयारी कर रहा है. जल्द एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया जाएगा.

रिपोर्ट आने पर MoU का ड्राफ्ट तैयार होगा. राजस्थान में चीतों की बसावट को लेकर बजट में भी अहम घोषणा की गई थी. गांधी सागर अभयारण्य एवं भैंसरोडगढ़ अभयारण्य-चित्तौड़गढ़ सहित चम्बल अभयारण्य को कूनो नेशनल पार्क से जोड़ेंगे. 

चीते के विचरण के लिए corridor एवं सफारी बनाने की योजना है. मध्यप्रदेश के साथ MoU करते हुए feasibility study भी करवाएंगे. PCCF & CWLW पवन उपाध्याय मध्य प्रदेश के CWLW से वार्ता कर चुके हैं. सितंबर की शुरुआत में एक्सपर्ट कमेटी के गठन की घोषणा संभव है.