जयपुर: कोटपूतली के पनियाला गांव की पुलिया पर कैमिकल से भरे टैंकर में लगी आग पर दमकल ने काबू पा लिया है. दमकल ने लगभग तीन घंटे में आग पर काबू पाया है. देर रात 2:30 बजे के आसपास कैमिकल से भरा टैंकर पलटने से भीषण आग लगी थी.
टैंकर को उठाने गई दोनों क्रेन भी आग की चपेट में आ गई थी. हादसे के बाद जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लंबा जाम लग गया था. इस दौरान कोटपूतली SDM, तहसीलदार और डीएसपी मौके पर मौजूद रहे. अब पुलिस ने हाईवे पर यातायात सुचारू करा दिया है.
बता दें कि क्रेन की सहायता से टैंकर को एक साइड हटा दिया गया. वहीं आग लगने से हाइवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
कोटपूतली के पनियाला गांव की पुलिया पर सड़क हादसा मामला
— First India News (@1stIndiaNews) January 16, 2025
दमकल ने टैंकर में लगी आग पर पाया काबू, लगभग तीन घंटे में पाया दमकल ने आग पर काबू, देर रात 2:30 बजे के...#Kotputli #RajasthanWithFirstIndia #RoadAccident @PoliceRajasthan @DmKotputli_B pic.twitter.com/7WwLEXS6K0