जमवारामगढ़ : दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर केमिकल से भरा टैंकर पलट गया. सानकोटडा मोड के पास ओवरटेक करने के चक्कर में टैंकर पलटा. नेशनल हाईवे के किनारे टैंकर खेत में जाकर गिरा. इस हादसे में चालक व खलासी सुरक्षित बच गए हैं. वहीं आंधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है.