IPL 2024: चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, पंड्या रहेंगे गुजरात टाइट्ंस के साथ, CSK से RCB तक सभी 10 टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिलीज और रिटेन

नई दिल्लीः IPL फ्रेंचाइजी ने 2024 के लिए अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस दौरान सभी टीमों में परिवर्तन की लहर देखने को मिली है. किसी ने अपने इक्के को बचाये रखा तो कोई वीक प्वाइंट को रिलीज कर चुका है. रविवार को रिटेन और रिलीज की आखिरी डेट थी. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL के इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करेंगे. जबकि हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस (GT) को लीड करते नजर आएंगे.

वहीं अगर रिलीज खिलाड़ियों की बात करें तो पंजाब किंग्स- 5, कोलकाता नाइट राइडर्स- 12, सनराइजर्स हैदराबाद- 6, लखनऊ सुपर जायंट्स- 8, गुजरात टाइटंस- 8, मुंबई इंडियंस- 7, आरसीबी- 11, दिल्ली कैपिटल्स- 11, राजस्थान रॉयल्स- 9 और चेन्नई सुपर किंग्स- 8  प्लेयर्स को आक्शन के लिए रखा है.
 
आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेनः
फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर (ट्रेड), विशाल विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार.

एमआई ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेनः
रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, स्काई, इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, कैम ग्रीन, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड (ट्रेड)

गुजरांत टाइटन्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेनः
डेविड मिलर, शुबमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल, मोहित शर्मा. 

हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेनः
वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, सनवीर सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, अब्दुल समद, अनमोलप्रीत सिंह, एडेन मार्कराम, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी, मयंक मारकंडे, भवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, हेनरिक क्लासेन, उपेन्द्र सिंह यादव

राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेनः
संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जोस बटलर, डोनोवन फरेरा, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, अवेश खान (एलएसजी से ट्रेडेड)

सीएसके ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेनः
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महीश थीक्षाना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, निशांत सिंधु ,अजय मंडल.