Kotputli Rescue Operation : कुछ देर में चेतना को लाया जाएगा बाहर, BDM अस्पताल अलर्ट मोड पर

Kotputli Rescue Operation : कुछ देर में चेतना को लाया जाएगा बाहर, BDM अस्पताल अलर्ट मोड पर

कोटपूतली: कोटपूतली के किरतपुरा में ऑपरेशन चेतना जारी है. रेस्क्यू टीमों ने मशक्कत के बाद आखिर चेतना को ढूंढ लिया है. अब कुछ देर में चेतना को बाहर लाया जाएगा. चेतना को बाहर लाते ही अस्पताल ले जाया जाएगा. 

कोटपूतली जिला अस्पताल BDM में चेतना को ले जाया जाएगा. वहीं कोटपूतली BDM अस्पताल अलर्ट मोड पर है. पुलिस जाब्ता BDM अस्पताल में पहुंचा है. इमरजेंसी स्टॉफ और पुलिस ने मोर्चा थामा हुआ है. कोटपूतली ADM ओपी सहारण भी BDM अस्पताल पहुंचे हैं. मौके पर प्रशासनिक अमला मौजूद है.