रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में निजी यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 26 यात्री घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
डिवाइडर से टकराई बस:
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक निजी यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 26 यात्री घायल हो गए. उन्होंने बताया कि आज सुबह लगभग आठ बजे रायगढ़ से 40 किलोमीटर दूर घरघोड़ा क्षेत्र में दर्री डीपा रेलवे पुल के डिवाइडर से एक यात्री बस टकरा गई. बस रायगढ़ से लैलूंगा जा रही थी.
हादसे के बाद बस चालक फरार:
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल रवाना किया गया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि घायल आठ यात्रियों को रायगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा गया है. इनमें से दो की हालत गंभीर है. वहीं 18 यात्रियों को हल्की चोटें आई थी, उन्हें घरघोड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया. पुलिस ने यात्री बस को जब्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. सोर्स भाषा