मेघालय में 34 सीटें खर्च के लिहाज से संवेदनशील, कड़ी निगरानी की जाएगी : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

शिलांग: मेघालय में कम से कम 34 विधानसभा क्षेत्रों की खर्च के लिहाज से संवेदनशील के तौर पर पहचान की गई है और इन सीटों की कड़ी निगरानी की जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ.आर. खारकोंगोर ने बृहस्पतिवार को यह बात कही.

मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे दो मार्च को आएंगे. खारकोंगोर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हमें रिपोर्ट मिली है कि राज्य भर में कम से कम 34 विधानसभा क्षेत्रों में धन के बहुत अधिक उपयोग की संभावना है. यहां सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा और आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू किया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि 747 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं जबकि 399 मतदान केंद्रों की पहचान विभिन्न कारणों से संवेदनशील के रूप में की गई है. सीईओ ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 120 कंपनियां तैनात की जाएंगी. (भाषा)