मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी सीएम... महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को 3 लोग ही लेंगे शपथ, मंत्रिमंडल बंटवारा होगा शपथ ग्रहण के बाद

मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी सीएम... महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को 3 लोग ही लेंगे शपथ, मंत्रिमंडल बंटवारा होगा शपथ ग्रहण के बाद

मुंबईः महाराष्ट्र में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसी बीच महाराष्ट्र में शपथ को लेकर सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है. 5 दिसंबर को केवल 3 लोग ही शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे. एकनाथ शिंदे और अजित पवार शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल बंटवारा शपथ ग्रहण के बाद होगा.  

भाजपा के 21 से 22 विधायक मंत्री बन सकते है. शिवसेना के 12 विधायक मंत्री बन सकते है. NCP के 9 से 10 विधायक मंत्री बन सकते है. गृह विभाग, राजस्व विभाग भाजपा को मिल सकते है. स्पीकर पद भी भाजपा को मिल सकता है. डिप्टी स्पीकर का पद NCP को मिल सकता है. 

NCP को वित्त विभाग भी मिल सकता है. शिवसेना को शहरी विकास विभाग संभव माना जा रहा है. बाकी विभागों के बंटवारे पर बाद में चर्चा होगी. शपथ के बाद 3 दिन का विधानसभा सत्र होगा. 16 दिसंबर से नागपुर में शीतकालीन सत्र होगा.