मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिपुर में राजस्‍थान के विद्यार्थियों के फंसे होने पर चिंता जताई

जयपुर: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिपुर में जारी हिंसा के बीच वहां राजस्‍थान के विद्यार्थियों के फंसे होने पर चिंता जताई है. उन्‍होंने शनिवार को कहा कि राज्‍य के आला अधिकारी इस बारे में वहां के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.

गहलोत ने शनिवार को ट्वीट किया,मणिपुर हिंसा में राजस्थान के कुछ विद्यार्थियों के फंसे होने का समाचार चिंताजनक है. उन्‍होंने लिखा, राजस्थान के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक वहां के उच्चाधिकारियों के संपर्क में हैं एवं जल्दी ही इन सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर सकुशल घर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.

उल्‍लेखनीय है कि मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय द्वारा उसे अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर (एटीएसयूएम) की ओर से बुधवार को आयोजित आदिवासी एकजुटता मार्च के दौरान चुराचांदपुर जिले के तोरबंग क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी. अधिकारियों के अनुसार हिंसा में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 54 हो गई. सोर्स भाषा