मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले, राज्य में 50 फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलने पर किया जा रहा विचार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले, राज्य में 50 फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलने पर किया जा रहा विचार

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 50 फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलने पर विचार  किया जा रहा है. शव रखकर प्रदर्शन से अनुसंधान में वैधानिक अड़चनें आती हैं. जघन्य घटनाओं में पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराहनीय है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पुलिस द्वारा मनचलों का रिकॉर्ड पुलिस थानों में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की, ऐसी घटनाओं में कमी आई है. महिलाओं व अभिभावकों में सुरक्षा की भावना आई है.

गंभीर अपराधों में केस ऑफिसर्स स्कीम के तहत कार्रवाई कर त्वरित न्याय सुनिश्चित किया है. धरियावद व कुचामन सहित अन्य घटनाओं में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मुल्जिमों की तत्काल धरपकड़ की सराहना की. आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए.

प्रभावी रात्रि गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त होमगॉर्ड्स को नियोजित किया जाए. बैठक में पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, DG लॉ-एंड-ऑर्डर राजीव कुमार शर्मा, ADG इन्टेलीजेंस एस. सेंगथिर सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.