VIDEO: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले, अगर चौथी बार सरकार बनती है तो राजस्थान में और जिले बनेंगे

दूदू: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दूदू दौरे पर है. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल जिला स्तरीय समारोह का शुभारंभ किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे खुशी है पिछली साल राजीव गांधी ओलंपिक की पहल की गई थी. हर गांव-गांव में खेल का माहौल बना. हम खिलाड़ियों को नौकरी दे रहे हैं. इस बार 58 लाख 60 हजार लोगों ने खेलों में पंजीकरण करवाया है. 

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ गया. दूदू को जिला बनाया है. कोई विश्वास नहीं करता था कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की है दूदू को जिला बनाने की. तब भी मैंने हिम्मत की और दूदू को जिला बनाया. बाबूलाल नागर काफी मेहनती है, सभी को साथ लेकर चलते. ईश्वर सभी फैसले सही करता है कि आज से 2 महीने पहले ही फ्रैक्चर हो गया. चुनाव कैंपेन में अगर फ्रैक्चर होता तो मैं कैसे दौरे करता ? 

अब दूदू जिला बन गया इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा. अगर चौथी बार सरकार बनती है तो राजस्थान में और जिले बनेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमारी योजनाओं को देखकर भारत सरकार चिंता में आ गई. हिंदुस्तान में राजस्थान एकमात्र राज्य है जो गैस सिलेंडर 500 रुपए में दे रहा. मैं मांग करता हूं भारत सरकार से देशभर में 500 रु.का सिलेंडर करना चाहिए. भारत सरकार गैस सिलेंडर पर मजबूरी से 200 रुपए कम किए. अधिकांश राज्य सरकारें हमारी योजनाओं को अपना रही.