सिकराय: दौसा के सिकराय में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की जनसभा हो रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की करतूतों को समझों, चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. हमने OPS लागू किया है जो और किसी राज्य में नहीं है. गांवों में इंग्लिश स्कूले खुल रही है. आने वाले 10 वर्षों में राजस्थान (Rajasthan) वो राज्य होगा. जहां का हर बच्चा इंग्लिश में बात करेगा. शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान सबसे आगे होगा. सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि दिल्ली वाले चले जाएंगे, हम काम आएंगे. हम भरोसा देते है आपके साथ रहेंगे. भाजपा के पास चुनावी चेहरा नहीं है. वो कमल के फूल पर चुनाव लड़ेंगे. क्या कमल का फूल समस्याओं को खत्म करेगा. ये चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. प्रदेश सरकार ने बहुत कुछ किया. चाहे OPS हो या अन्य योजनाएं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि केन्द्र सरकार ने ERCP पर वादाखिलाफी की. हमने इस योजना को बजट दिया, काम शुरू हुआ और काम पूरा भी किया जाएगा. पेंडिंग बांध जोड़ दिए गए हैं, इसकी खुशी है. इसरदा का पानी पहुंचा दौसा जिले में. ERCP का लाभ दौसा जिले को मिलेगा. सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का राजस्थान आने पर स्वागत किया. सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने कहा कि विकास के दम पर फिर कांग्रेस पार्टी जीतेगी. जिस विधायक ने जो मांगा वो दिया.
सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने कहा कि ERCP का सबसे पहले फायदा दौसा जिले को मिलेगा. 13 जिलों में सबसे पहले फायदा दौसा को मिलेगा. आप हमारी सरकार पर विश्वास कीजिए. हम वादा करते है तो उस वादे को निभाते भी है. वर्तमान में लोकतंत्र खतरे में है. CBI, ED इनकम टैक्स का मिसयूज हो रहा है. भाजपा इतना घबराई हुई है कि सांसदों को विधानसभा का टिकट दे रही है.मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) ने कहा कि मुझे खुशी है प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) राजस्थान आई है. प्रदेश के विधायकों ने जो मांगा मुझसे, वो मैंने दिया है. आज राजस्थान (Rajasthan) में 53 जिले हैं. प्रदेश लगातार विकास कर रहा है. ERCP पर केंद्र हमसे धोखा कर रहा है.