बांसवाड़ा: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों के उत्थान तथा आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री शुक्रवार को बांसवाड़ा जिले के गांगड़तलाई में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
गहलोत ने कहा कि प्रदेश में पानी-बिजली से लेकर शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक सुरक्षा तक सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य हो रहा है तथा आदिवासी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विकास और आमजन के कल्याण की दिशा में व्यापक कार्य हुए हैं.
उन्होंने कहा कि वागड़ क्षेत्र के किसानों के खेतों में पानी पहुंचाकर खुशहाली लाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है और सरकार माही नदी के पानी की हर बूंद का उपयोग करते हुए आदिवासी क्षेत्रों को कृषि के लिए पर्याप्त सिंचाई जल उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.
यहां जारी बयान के अनुसार, सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्रत्येक योजना के केन्द्र में गरीब एवं वंचित लोग हैं. उन्होंने कहा कि आमजन को महंगे उपचार से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई है जिसमें 10 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार मिल रहा है.