जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सीकर दौरा निरस्त हो गया. हेलीकॉप्टर के उदयपुर से सीकर के लिए उड़ान भरने की परमिशन नहीं मिलने का मामला सामने आया है. एयरपोर्ट के जानकर सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है.
#Jaipur: सीएम अशोक गहलोत का सीकर दौरा निरस्त होने का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) September 8, 2023
हेलीकॉप्टर के उदयपुर से सीकर के लिए उड़ान भरने की परमिशन नहीं मिलने का मामला, एयरपोर्ट के जानकर सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी...#RajasthanWithFirstIndia #AshokGehlot @ashokgehlot51 @RajGovOfficial @TonkZiya pic.twitter.com/rRR57y4kWu
सम्भवतः G20 डेलीगेट के आने वाले विमानों की वजह से परमिशन नहीं मिली. साथ ही अमेरिका प्रेसिडेंट जो बाइडन के आने के कारण भी परमिशन नहीं मिलने की बात सामने आई है. जयपुर एयरपोर्ट पर अमेरिका का एक विमान भी स्टैंडबाई है. अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा अधिकारियों की टीम भी जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात है.
आज बाबा श्री खींवादास जी महाराज की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में सांगलिया पीठ, सीकर जाने का कार्यक्रम था परन्तु जी-20 की बैठक के कारण गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने एयरस्पेस में उदयपुर से सीकर हेलिकॉप्टर से जाने की अनुमति नहीं दी जिसके कारण आज सांगलिया पीठ नहीं पहुंच पा रहा हूं।…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 8, 2023
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज बाबा श्री खींवादास जी महाराज की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में सांगलिया पीठ, सीकर जाने का कार्यक्रम था परन्तु जी-20 की बैठक के कारण गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने एयरस्पेस में उदयपुर से सीकर हेलिकॉप्टर से जाने की अनुमति नहीं दी जिसके कारण आज सांगलिया पीठ नहीं पहुंच पा रहा हूं. सांगलिया पीठ के पीठाधीश्वर श्री ओम दास महाराज से फोन पर बात कर जानकारी दी. मैं जल्दी ही सांगलिया पीठ आशीर्वाद लेने आऊंगा.