मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की युवाओं को बड़ी सौगात, विभिन्न विभागों में 26 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियां

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं को बड़ी सौगात दी. विभिन्न विभागों में 26 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होगी. एक ही दिन में बम्पर विज्ञप्तियां जारी हुई. युवाओं को 26 हजार से अधिक पदों पर सरकारी भर्तियों की विशेष सौगात दी. 

17 जुलाई को एक ही दिन में विभिन्न विभागों में भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए गए. 3225 प्राध्यापक, 6500 वरिष्ठ अध्यापक व 1015 उप निरीक्षक की भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई. गृह विभाग में उप निरीक्षक के 1 हजार 15 पदों पर भर्ती होगी. पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100, सहायक अभियंता-कृषि के 281 पदों पर भर्ती होगी. 

कृषि विभाग में सहायक अभियंता के 281 पद एवं कृषि पर्यवेक्षक के 1100 पद और पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी की गई. वनपाल, वनरक्षक एवं सर्वेयर के कुल 785 पदों, ऊर्जा विभाग में 2 हजार 163, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 1 हजार 50 विविध पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई. आयुर्वेद विभाग के आयुष अधिकारी संविदा के 1 हजार 535 पदों पर भर्ती भी शामिल है. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की युवाओं को बड़ी सौगात:
-विभिन्न विभागों में 26 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियां
-एक ही दिन में बम्पर विज्ञप्तियां हुई जारी
-युवाओं को 26 हजार से अधिक पदों पर सरकारी भर्तियों की विशेष सौगात दी 
-17 जुलाई को एक ही दिन में विभिन्न विभागों में भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए गए
-3225 प्राध्यापक, 6500 वरिष्ठ अध्यापक व 1015 उप निरीक्षक की भर्ती विज्ञप्ति जारी
-गृह विभाग में उप निरीक्षक के 1 हजार 15 पदों पर भर्ती होगी
-पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100, सहायक अभियंता-कृषि के 281 पदों पर होगी भर्ती
-कृषि विभाग में सहायक अभियंता के 281 पद एवं कृषि पर्यवेक्षक के 1100 पद 
-और पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी
-वनपाल, वनरक्षक एवं सर्वेयर के कुल 785 पदों, ऊर्जा विभाग में 2 हजार 163,
-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 1 हजार 50 विविध पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी
-आयुर्वेद विभाग के आयुष अधिकारी संविदा के 1 हजार 535 पदों पर भर्ती भी शामिल