मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री का जताया आभार, कहा-GST परिषद का ऐतिहासिक फैसला, 12 % और 28 % GST स्लैब समाप्त

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री का जताया आभार, कहा-GST परिषद का ऐतिहासिक फैसला, 12 % और 28 % GST स्लैब समाप्त

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि GST परिषद का ऐतिहासिक फैसला है. 12 % और 28 % GST स्लैब समाप्त कर दिया. कर व्यवस्था और सरल व पारदर्शी होगी. आमजन और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. MSME उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा. मध्यम वर्गीय परिवारों, महिलाओं और युवाओं को लाभ मिलेगा. उपभोक्ताओं पर कर का बोझ कम होगा. छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. निवेश और व्यापार को नई दिशा मिलेगी. 

प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री का आभार जताया. GST की नई स्लैब को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में GST परिषद का ऐतिहासिक निर्णय है. 12% और 28% GST स्लैब समाप्त कर दिया. कर व्यवस्था और सरल व पारदर्शी होगी. आमजन, किसानों, MSME उद्योगों, मध्यम वर्गीय परिवारों, महिलाओं और युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी. उपभोक्ताओं पर कर का बोझ कम होगा. छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा. निवेश और व्यापार को नई दिशा मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी व वित्त मंत्री का आभार जताया.

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि GST स्लैब में बदलाव करके पीएम मोदी ने ऐतिहासिक फैसला किया. मोदी ने देश की जनता को बड़ी राहत दी. विपक्ष द्वारा अतिवृष्टि का मामला उठाने पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि भजनलाल सरकार संवेदनशील है. विपक्ष के नेता तो आज तक प्रभावितों की सुध लेने नहीं गए. विपक्ष को किसानों से कोई लेना देना नहीं है.