मिशन 25 फतह पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बोले- नौजवानों को आत्महत्या के लिए पिछली सरकार ने मजबूर किया

सूरतगढ़ः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मिशन 25 फतह पर लगातार जनसभाओं और रैलियों में जुटे हुए है. इसी बीच आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सूरतगढ़ के पुरानी धान मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया. भजनलाल ने कहा कि 2014 के बाद मोदी जी ने देश को दुनिया में सम्मान दिलाने का काम किया है. 

कभी जो गरीब आदमी बैंक जाने से डरता था आज उसका पैसा सीधे खाते में जाता है. पहले 1 रुपए का केवल 15 पैसा गरीबों को मिलता था. लेकिन अब मोदी जी के राज में कोई कट मनी नहीं लगा सकता है. 

संकल्प पत्र की घोषणाओं को 40 से 45 प्रतिशत पूरा किया है. पेपर लीक को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पिछली सरकार  नौजवानों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है. हमने SOG गठित की और 85 लोगों को पकड़ा है. कितना भी बड़ा व्यक्ति हो हम छोड़ने वाले नहीं है. अब कोई गैंगस्टर राजस्थान में आकर आतंक नहीं मचा सकता है.