सियोल: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दक्षिण कोरिया-जापान दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दक्षिण कोरिया में रोड शो किया. इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में जल्द ही कई नीतियां लॉन्च होंगी. औद्योगिक नीति, निर्यात प्रोत्साहन नीति, MSME नीति और एक जिला-एक उत्पाद नीति लॉन्च कर रहा है. राजस्थान राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के माध्यम से विशेष पैकेज और अनुदान प्रदान कर रहा.
#Seoul: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दक्षिण कोरिया-जापान दौरे पर
— First India News (@1stIndiaNews) September 9, 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दक्षिण कोरिया में रोड शो, इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- 'राजस्थान में जल्द ही कई नीतियां होंगी...#RajasthanWithFirstIndia #SouthKorea @BhajanlalBjp @RajGovOfficial @aishwaryam99 pic.twitter.com/KASKrkO5rw
5 वर्षों में प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य निश्चित किया और हम आपकी सक्रिय भागीदारी से निश्चित तौर पर सफल होंगे. दक्षिण कोरियाई निवेशकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था और आप राज निवेश पोर्टल के माध्यम से राजस्थान में निवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. राजस्थान सरकार कोरिया के उद्यमियों के साथ न केवल निवेश की उम्मीद करती है. बल्कि एक मजबूत और दीर्घकालिक साझेदारी की आकांक्षी है.
#Seoul: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दक्षिण कोरिया-जापान दौरे पर
— First India News (@1stIndiaNews) September 9, 2024
दक्षिण कोरिया में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का रोड शो, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विदेश की धरती पर रखा राजस्थान का विजन...#RajasthanWithFirstIndia #SouthKorea @BhajanlalBjp @RajGovOfficial @aishwaryam99 pic.twitter.com/CamkiQmpx0
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विदेश की धरती पर राजस्थान का विजन रखा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान निवेश को सरल बनाने के लिए प्रक्रियाओं और नीतियों को लगातार सुधार रहा. सरकार निवेशकों की समस्याओं के समाधान और व्यापार को और आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम कोरिया के साथ व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक है. आपका सहयोग हमारी साझा समृद्धि और सफलता की कुंजी है.