जयपुर: राज्यस्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह HCM रीपा में आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि करौली जिले ने सभी संकेतकों को पूरा किया है. यह हमारे दृढ़ संकल्प और जनहित के लिए समर्पण की मिसाल है. विकसित राजस्थान विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है. योजन धरातल पर आते ही आवश्यकता बढ़ जाती है. हमें इस तरह योजनाओ को बनाना है. ताकि भविष्य की आवश्यकता को पूरा किया जा सके. हमें योजना आगामी 20-25 साल के विजन के साथ बनानी है. सम्पूर्ण योजनाओं का आकार आगे के विजन को देखकर बनाना चाहिए. सामंजस्य आपस में कई बार विभागों में नहीं होता है. सामंजस्य के साथ काम करेंगे तो विकास दिखेगा.
PM मोदी ने किया देश मे क्षेत्रीय पिछड़ेपन को दूर:
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि PM मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और बाबा साहब के विचारों को योजनाओं में समावेश किया है. PM मोदी ने देश मे क्षेत्रीय पिछड़ेपन को दूर किया है. इसलिए ही संपूर्णता अभियान शुरू हुआ. स्वास्थ्य पोषण जल संसाधन कौशल विकास और बुनियादी ढांचों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर काम हुआ. राज्य के 27 ब्लॉक्स को शामिल किया है. करौली-नागौर जैसे जिलों की मुख्यमंत्री ने तारीफ की. जिलों में संपूर्ण अभियान के तहत लक्ष्य प्राप्त किए गए.
देश में सौ जिले पांच पैरामीटर में पिछड़े थे:
सीएस सुधांश पंत ने कहा कि बहुत ही अहम एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम पीएम द्वारा लॉन्च किया गया. देश में सौ जिले पांच पैरामीटर में पिछड़े थे. जिनमें विकास का मॉडल तय किया था. साल 2023 में इसे ब्लॉक तक बढ़ाया गया. कई ब्लॉक्स में क्रियान्वयन अच्छा हुआ. किसी जिले को किसी मापदंड में एक दो करोड़ की राशि मिलती है. इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पनपती है और ब्लॉक्स और जिलों को इससे प्रेरणा मिलती है. अब इन कार्यक्रमों को पूरा सेच्यूरेशन यानि पूर्णता तक ले जाना है. नीति आयोग ने राज्यों में जाकर पुरस्कृत करने की अच्छी पहल की. संपूर्णता अभियान 2024 पर फिल्म दिखाई गई.