मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, विदेशों में राजस्थान के बारे में जो विचार हैं सराहनीय हैं, आज कई देश भारत के पीछे खड़े होकर चलने के लिए तैयार हैं

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि तिरंगा यात्रा में राष्ट्रपति सम्मान की यात्रा है. मुझे ध्यान है जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था. जैसलमेर के पूर्व सैनिकों से मैं बात करता था, तो कहते थे आप तो बंदूक दिला दीजिए,बाकी हम देख लेंगे. देश की सेना ने देश को सम्मान दिलाया है. मैं देश की सेना को प्रणाम करता हूं. भारत की सेना दुनिया की सबसे श्रेष्ठ सेना बन गई. दुनिया के देश भारत की सराहना कर रहे हैं. मोदी जी जब आए थे,तब भारत अर्थव्यवस्था में 11वें पायदान पर था और अब चौथे पायदान पर है, जल्दी तीसरे पायदान पर होगा. 

प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में वर्कशॉप में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी वो है जो पहले मां भारती को नमन करती है. अन्य किसी दल में ऐसा नहीं होता है. महाराणा प्रताप जैसा राजा दुनिया में नहीं मिलेगा. मुझे देश के बाहर भी जाने का मौका मिला है. विदेशों में राजस्थान के बारे में जो विचार हैं सराहनीय हैं. आज कई देश भारत के पीछे खड़े होकर चलने के लिए तैयार हैं.

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पार्टी कार्यक्रम दिशा देते हैं. ये कार्यक्रम जनता से जुड़ने का काम करते हैं. आप सब यहां जो मौजूद हैं,सब दायित्ववान कार्यकर्ता हैं. मुझे पता है कौन कितना कहता है और कितना कार्य करता है. मैं भी महामंत्री रहा हूं युवा मोर्चा में काम किया है.  मेरा यह मानना ये समय फिर नहीं आएगा. जनता से जुड़ने का ये सही समय है.