मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, हरित विकास और नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देने में हम देश में सबसे आगे

मुंबई: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज मुंबई दौरे पर है. 'राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का पहला रोड शो हुआ. मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित ट्राइडेंट होटल में आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि केसी बोकाडिया द्वारा राजस्थान में फ़िल्म सिटी बनाये जाने की संभावना जताई. हमने 4 घंटे में फिल्म सिटी बनाये जाने की जमीन केसी बोकाडिया को दिखा दी.

राजस्थान मसालों सुगंधित फसलों का अग्रणी उत्पादक है. सीएम ने मोटे अनाज में काम के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम की वोकल फ़ॉर लोकल से प्रेरणा लेकर स्थानीय उत्पादन पर फोकस कर रहे हैं. राजस्थान में 20 लाख MSME इकाई है. शादियों और फ़िल्म शूटिंग का भी राजस्थान शानदार डेस्टिनेशन है. कम समय में ERCP यमुना समझौते को लागू किया. हरित विकास और नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देने में हम देश मे सबसे आगे हैं. राजस्थान विकास के शिखर पर नित नए आयाम स्थापित करता जा रहा है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान महाराणा प्रताप महाराजा सूरजमल की धरती है. राजस्थान पन्नाधाय की धरती मीराबाई की धरती मां अमृता देवी की धरती है. राजस्थान 12 माह उत्सव मनाए जाने वाली धरती है. आने वाले गणपति उत्सव के लिए भी महाराष्ट्र और देश को शुभकामनाएं दी. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने इस उत्सव को आगे बढ़ाया. मेहमान की मान मनुहार, पधारो म्हारे प्रदेश यही हमारी पुकार है. दुनिया भर में राजस्थान की मान-मनुहार की पुकार विशेष महत्व रखती है. मैं आप को न्योता देने को आया हूं. आइए हमारे प्रदेश की माटी की सुगंध लो और वहां बगीचा लगाओ. 

आपके बगीचे के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दूंगा यह मैं आपको विश्वास दिलाता हूं. मुख्यमंत्री ने की हर राज्य की राजधानी में राजस्थान हाउस बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि प्रत्येक राज्य की राजधानी में राजस्थान हाउस होने से उद्योगपतियों का जुड़ाव बनेगा. मैंने उन उद्योगपतियों से भी बात की जिन्होंने राजस्थान में उद्योग लगाया. कोई भी उद्योगपति वापस नहीं आया बल्कि उसने अपना उद्योग बढ़ाया ही है. सरकार द्वारा उद्योगपतियों से किया गया हर कमिटमेंट पूरा होगा. हमारी सरकार राजस्थान को उद्योग क्षेत्र में अग्रणी बनाना चाहती है. आज हम सभी मिलकर विकसित राजस्थान की आधारशिला रख रहे हैं.