जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि ओडिशा के पास संसाधनों की बहुतायत होने के बावजूद यहां बड़ी तादाद में आबादी गरीबी में जीवन बिता रही है. उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने 25 साल के शासन में ओडिशा को 50 साल पीछे धकेल दिया है. ओडिशा में आज भी 6 हजार 412 ऐसे गांव हैं, जहां सड़क नहीं है. विभिन्न प्रदेशों के मैराथन दौरों पर प्रधानमंत्री मोदी के मिशन 400 में जुटे भजनलाल शर्मा का आज उड़ीसा के तीन विभिन्न क्षेत्रों में सभाओ में बीजद सरकार को घेरते नज़र आये. एक रिपोर्ट
शर्मा ने कहा कि यहां के युवाओं को रोजी-रोटी के लिए सूरत और देश के अन्य शहरों में पलायन करना पड़ रहा है. बीजेडी के शासनकाल में शांतिप्रिय उड़िया भूमि अपराध का गढ़ बन चुकी है और महिला अपराध के मामले में तो ओडिशा देश का नंबर एक राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री ओडिशा के जगन्नाथपुर जंक्शन में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ओडिशा के इन हालातों के लिए बीजेडी और कांग्रेस जिम्मेदार हैं. ओडिशा में पहले करीब 50 साल कांग्रेस और फिर 25 साल से बीजेडी की सरकार है. दोनों ने ओडिशा को लूटने के अलावा कोई काम नहीं किया.
शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए जनता की सेवा ही परम ध्येय है. मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 10 वर्षों में 4 करोड़ गरीबों को सिर ढंकने के लिए छत मुहैया कराई है और 10 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला कनेक्शन तथा 14 करोड़ घरों में नल से पानी पहुंचाया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन वर्षों में आदिवासी कल्याण के बजट में पांच गुना बढ़ोतरी की है और पीएम जनमन योजना के तहत आदिवासी कल्याण के लिए 24 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी तरह स्पष्ट कर चुके हैं कि एससी-एसटी का आरक्षण किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होगा. शर्मा ने कहा कि देश के 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है. मगर ओडिशा सरकार की हठधर्मिता के कारण ओडिशा की जनता को आयुष्मान योजना तथा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेडी सरकार जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को लेकर भी पारदर्शिता नहीं बरत रही है. मंदिर के गर्भ गृह के आंतरिक कक्ष की चाबियां पिछले 6 साल से लापता है. इस मामले की जांच राज्य सरकार ने एक आयोग को सौंपी थी लेकिन वह रिपोर्ट आज तक ओडिशा सरकार ने सार्वजनिक नहीं की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा के किसानों की आय देश में सबसे कम है क्योंकि उनका चावल कम दाम में बिकता है. भाजपा सरकार आने पर किसानों से 3100 रुपए क्विंटल की दर से चावल खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोगों के पास भी राजस्थान की तरह भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने का मौका है. उन्होंने लोगों से अस्का लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिता शुभदर्शिनी पटनायक और सनाखेमुंडी विधानसभा से श्री उत्तम कुमार पाणिग्रही को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशियों को दिया गया एक-एक वोट मोदी जी के खाते में जाएगा और उन्हें अपने तीसरे कार्यकाल के लिए मजबूती प्रदान करेगा.
शर्मा ने ओड़िशा के ग्रामीण इलाकों में भाजपा के लोकसभा एवं विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं की. ग्रामीणों में दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर भारी उत्साह नजर आया. जगन्नाथपुर जंक्शन में अस्का लोकसभा प्रत्याशी अनिता शुभदर्शिनी पटनायक और सनाखेमुंडी विधानसभा प्रत्याशी उत्तम कुमार पाणिग्रही के समर्थन में जनसभा की तथा दसपल्ला के नेताजी मैदान में कंधमाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुकांता कुमार पाणिग्रही और दसपल्ला विधानसभा प्रत्याशी राघव मल्लिक के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने जी. उदयगिरी में एएमसीएस कॉलेज टीकाबाली में कंधमाल लोकसभा प्रत्याशी सुकांता कुमार पाणिग्रही तथा जी. उदयगिरी विधानसभा प्रत्याशी मनगोबिंदा प्रधान के समर्थन में भी जनसभा की. इससे पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रवास पर आई राज्य सरकार की मंत्री मंजू बागमर और गंगानगर की प्रत्याशी प्रियंका बेलन समत अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.