मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का रतनगढ़ में भव्य रोड शो, खुले रथ में सवार होकर स्वीकारा जनता का अभिवादन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का रतनगढ़ में भव्य रोड शो, खुले रथ में सवार होकर स्वीकारा जनता का अभिवादन

रतनगढ़ः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज रतनगढ़ दौरे पर रहे. सीएम ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में रहे रोड शो किया. खुले रथ में सवार होकर सीएम भजनलाल ने रोड शो किया. इस दौरान चारों ओर समर्थकों का जनसैलाब नजर आया. 

इस दौरान पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा और पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि मौजूद रहे. रोड शो को लेकर भाजपा कार्यकर्ता में जबरदस्त उत्साह और जोश माहौल देखने को मिला. जहां भजनलाल ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन भी स्वीकार किया. 

इससे पहले भजनलाल ने कहा कि भ्रष्टाचार की प्रदेश में कोई जगह नहीं है. भ्रष्टाचार करने वालों का इंतजार प्रदेश की जेले कर रही है.  देश में आतंकवाद का बोलबाला था. आसमान,जमीन और पाताल में भ्रष्टाचार होता था. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है कांग्रेस को बस भ्रष्टाचार चाहिए. मोदी राज में भ्रष्टाचारी जेल जा रहे है. मोदी ने कहा ना खाऊंगा ना खाने दूंगा. विपक्ष भ्रष्टाचार को बचाने के लिए रैली कर रहा है. हमारे पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई लड़ी है. पहले तुष्टिकरण के आधार पर देश चलता था. अब 2014 के बाद कितना बड़ा परिवर्तन हुआ है. गरीब को सहारा देकर मोदी जी ने गरीब को उठाने का काम किया है. गरीबी रेखा से 25 करोड़ लोगों को निकाल कर के आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री ने किया है. 

रतनगढ़ की खुशबू प्रदेश में नहीं देश में है. रतनगढ़ के लोगों की प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है. देश की आजादी में पूर्वजों का बड़ा योगदान रहा है. रतनगढ़ के लोगों ने देश,दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन किया है. 2014 के बाद देश में विकास की क्रांति आई है. पहले भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण को बोलबाला था. लेकिन पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है. एक-एक सांसद के पास 300-300 करोड़ रुपए मिल रहे है. अब पेपर लीक के दोषी और आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है. हमने पेपर लीक पर अंकुश लगाने के लिए SIT का गठन किया है. अब तक 85 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिन्होंने नकल का सौदा किया उनको भी नहीं बख्शा जाएगा.