जयपुर: राजस्थान विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश कर दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया. किसान, युवा और महिलाओं समेत सभी वर्गों का ध्यान रखा. समाज के हर व्यक्ति की आवश्यकता की पूर्ति का ध्यान रखा गया. जनता ने भाजपा को जो बहुमत दिया.
हमने 2047 का राजस्थान कैसा हो इस पर ध्यान दिया:
उसी आशा-आकांक्षा को पूरा करने का प्रयास किया. मजबूत इरादे, दृढ़ इच्छाशक्ति से कार्य किए जा रहे. हम जिन वादों के साथ आए उन वादों की झलक आपने देखी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने आपके लिए बजट में कुछ प्रावधान किए हैं, उसके लिए आपको बधाई. सरकारें 5 साल का बजट पेश करती है. हमने 2047 का राजस्थान कैसा हो इस पर ध्यान दिया. हमारी सरकार का बजट हर क्षेत्र के लिए है. हमारी सरकार बिजली, पानी के लिए कटिबद्ध है.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से योजना में 500 करोड़:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से योजना में 500 करोड़. औद्योगिक विकास के लिए 6 औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया जाएगा. दिल्ली-जयपुर के बीच औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा. उन्होंने कहा कि 1 लाख लोगों को 1 साल में सरकारी नौकरी मिलेगी. बजट में युवाओं की भागीदारी पर फोकस रखा गया है. बजट में किसानों पर फोकस किया गया. पेयजल को लेकर पिछली सरकार में लोगों के साथ धोखा हुआ.
1 साल में 1 लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी:
मुख्यमंत्री भजनलाल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि बजट के साथ विजन भी होना चाहिए. सरकारें 5 साल में बजट पेश करती हैं. 2047 का राजस्थान कैसा हो इस पर ध्यान दिया. हमारी सरकार का बजट हर क्षेत्र के लिए है. हमारी सरकार,बिजली,पानी के लिए कटिबद्ध है. बजट में किसान,युवा,महिलाओं सहित सभी वर्गों का समावेशन किया. हर किसी की जरूरत को ध्यान में रखा गया है. हम जिन वादों के साथ आए,उन वादों की झलक आपने देखी. 1 साल में 1 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी.
युवाओं की भागीदारी पर फोकस:
युवाओं की भागीदारी पर फोकस रखा गया है. पिछली सरकार में लोगों के साथ धोखा हुआ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से योजना में 500 करोड़. औद्योगिक विकास के लिए 6 औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया जाएगा. दिल्ली-जयपुर के बीच औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा. सुशासन हमारी पहली प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने दीया कुमारी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया. 3 घंटे तक बजट को सदन में बहुत अच्छे तरीके से रखा. डिप्टी सीएम दीया कुमारी,डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहे.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बजट को बताया बेहतरीन और ऐतिहासिक:
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बजट को बेहतरीन और ऐतिहासिक बताया. बजट में हमारी सरकार ने हर वर्ग को कुछ ना कुछ दिया है. सरकार ने बजट में हर वर्ग की बेहतरी का ध्यान रखा. यह बजट डबल इंजन की सरकार के उद्देश्य, विकसित और सशक्त राजस्थान के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा. इसमें विकास के सभी पहलुओं को समाहित किया गया. हमारी सरकार का युवाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान है. वित्त मंत्री दीया कुमारी को इस शानदार बजट के लिए बधाई.