मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भरतपुर दौरा, बोले- दीनदयाल उपाध्याय के विजन को आगे बढ़ाने का काम कर रहे

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भरतपुर दौरा, बोले- दीनदयाल उपाध्याय के विजन को आगे बढ़ाने का काम कर रहे

भरतपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर दौरे पर है. राज्य स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह में शिरकत की. जहां सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि दीनदयाल उपाध्याय और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जिस विचारधारा को लेकर चले इस को आगे बढ़ा रहे है. यहां से विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ हुआ है. 

यह ब्रज की भूमि है यहां से शुरुआत होना पूरे राज्य के साथ देश में अच्छा मैसेज जाएगा. अंत्योदय कल्याण की योजनाएं हमारी प्राथमिक योजनाएं हैं. राजस्थान दिवस की स्थापना का संयोग ही इस वर्ष बन रहा है. हमने भारतीय नववर्ष की शुभ तिथि पर राजस्थान दिवस मनाने का फैसला किया है. 

आप सभी को भारतीय नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. राजस्थान प्रदेश निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है. राजस्थान दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम किया जा रहे है. युवा कार्यक्रम कोटा में होगा. 

Advertisement