जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने UDH की उच्चस्तरीय बैठक ली. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शहरी विकास से जुडे़ प्रोजेक्टस को चरणबद्ध पूरा करे. आमजन को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध हों. सीवरेज, ड्रेनेज, पार्क, लोक परिवहन को कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान के लिए योजना और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना शुरू की जाएगी. सभी नगरीय क्षेत्रों में जनसंख्या के बढ़ते दबाव का प्रबंधन हो सकेगा. अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन के संबंध में नियमित बैठक करने के निर्देश दिए. विभिन्न लंबित बजटीय घोषणाओं के एनआईटी, टेण्डर, वर्कऑर्डर और डीपीआर बनाने सहित विभिन्न कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए.
बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि द्रव्यवती नदी का सौंदर्यीकरण करे. द्रव्यवती नदी के दोनों ओर से अतिक्रमण को प्राथमिकता के साथ हटाया जाए. इस क्षेत्र का पर्यटन की दृष्टि से विकास करें. द्रव्यवती नदी पर पौधरोपण के कार्य भी तेजी से हो. रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए कार्यादेश जारी किए. अपेक्स सर्किल पर एलिवेटेड रोड के निर्माण की DPRके लिए भी कार्यादेश जारी किए.
बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें. हाउसिंग बोर्ड के राजस्व में बढ़ोतरी को लेकर भी कहा कि बोर्ड अपनी संपत्तियों का अधिकतम उपयोग करे. उपभोक्ताओं की जरूरत एवं वर्तमान प्रचलन को ध्यान में रखते हुए कार्य करे. हाउसिंग बोर्ड निजी विकासकर्ता से प्रतिस्पर्धा करते हुए आमजन को आवास उपलब्ध करवाए. आवास उचित मूल्य में उपलब्ध करवाए. संपत्तियों का प्रभावी प्रचार-प्रसार हाउसिंग बोर्ड करे. विकास में निजी क्षेत्र की भागीदारी को भी शामिल करें. ताकि आमजन को ज्यादा से ज्यादा इनका लाभ मिल सके.