बांसवाड़ाः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बांसवाड़ा दौरे पर है. प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरु का महत्व हमारे जीवन को सार्थक बनाता है. गुरु ही राष्ट्र के निर्माता है. गुरु समाज में दीपक की तरह काम कर रहा है. आज स्वामी विवेकानंद जी कि वाणी सही साबित हो रही है. शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका वर्तमान में नजर आ रही है. शिक्षकों को ही राष्ट्र निर्माता और भविष्य का निर्माता कहा जाता है. शिक्षक ही आने वाली पीढ़ी को तैयार करता है. चाणक्य ने एक सामान्य बालक को सम्राट बना दिया. शिक्षक ही समाज की दिशा और दशा दोनों तय करते हैं. राष्ट्र निर्माण और भारत को विश्व गुरु बनाने की नींव तैयार हो रही है.
वह शिक्षक ही तैयार कर रहे हैं, शिक्षा की राष्ट्र निर्माण का संपूर्ण दर्पण है. शिक्षा और विद्यार्थियों के लिए पिछले 2 साल में अभूतपूर्व कदम उठाए हैं पहले चरण में राजकीय कन्या महाविद्यालय का निर्माण किया. 177 महाविद्यालय भवन का निर्माण करवाया गया है. 7 संभाग मुख्यालय पर साइंस हाईटेक रूम बनाने का निर्माण प्रगति पर है. कालीबाई स्कूटी योजना भी धरातल पर उतरकर स्कूल की बच्चियों का हौसला बढ़ा रही है. स्मार्ट क्लासरूम भी प्रदेश भर में बनाए गए हैं. कक्षा 1 से 8 तक सभी बच्चों को सहायता राशि प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है. पूरे प्रदेश में 330 करोड़ स्कूल के बच्चों को राशि आवंटित की गई है.
अटल ज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी:
गांव के युवक युवती जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अटल ज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी. गांव में बैठकर ही सभी परीक्षा की तैयारी गांव के युवक कर सकते हैं. हमारी सरकार ने शिक्षकों की समय-समय पर मांग पूरी की है. हमारी सरकार और हम लोग राष्ट्र को पहले प्राथमिकता देते हैं. हम और हमारी सरकार शिक्षक संघ के लिए लगातार हर मांग को पूरी करते रहेंगे. समय-समय पर हमारी सरकार को सुझाव मिलते रहेंगे तो शिक्षा के क्षेत्र में और नए आयाम स्थापित होंगे. सुझाव मिलने के चलते शिक्षा नीति में नया बदलाव आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा तैयार हुई है. हमारी सरकार ने संकल्प पत्र में 70% काम पूरे किए हैं. हमारी सरकार पानी-बिजली-शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. हम सब मिलकर प्रदेश को मजबूत करेंगे.