मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का देवली दौरा, कहा-हमने दो महीने में ERCP योजना का किया MOU

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का देवली दौरा, कहा-हमने दो महीने में ERCP योजना का किया MOU

देवली: राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव के लिए सियासी जंग जारी है. देवली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने दो महीने में ERCP योजना का MOU किया. इसका सबसे बड़ा फायदा टोंक जिले को होने वाला है. 2 लाख 24 हजार करोड़ के MOU बिजली के क्षेत्र में किए. PM मोदी, अमित शाह ने धारा 370 को हटाने का काम किया. कांग्रेस J&K में ऐसे लोगों के साथ खड़ी जो उसे हटाना चाहते है. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है. 

कांग्रेस करती है आरक्षण को लेकर लोगों को भड़काने का काम:

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण को लेकर लोगों को भड़काने का काम करती है. कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है. कन्हैयालाल हत्याकांड पर कांग्रेस मुंह पर टेप लगाकर बैठी रही. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि चुनाव से पहले पार्टियां घोषणा-पत्र लेकर जनता के बीच जाती है. आप कांग्रेस पार्टी के घोषणा-पत्र को देख लीजिए. कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र पर 10 फीसदी भी काम नहीं किया. BJP जब भी चुनाव में जाती है संकल्प पत्र लेकर जनता के बीच जाती है. अभी तो आपने 10-11 महीने का ट्रेलर देखा. फिल्म तो अभी चालू होने वाली है. हम किसानों के दुख-दर्द को समझते हैं. 

2027 तक हम किसान को दिन में देंगे पूरी बिजली:

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 2027 तक हम किसान को दिन में पूरी बिजली देंगे. किसान सोचता है मेरा बेटा जब बड़ा होगा मेरा सहारा बनेगा. लेकिन पिछले 5 सालों में युवाओं के साथ कुठराघात हुआ. कांग्रेस शासन में 19 भर्तियों में से 17 भर्तियों में पेपर लीक हुए. 200 लोगों को हमने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया. हमने युवाओं से सरकारी नौकरी देने का वादा किया,उसे पूरा करेंगे. कांग्रेस की सरकार नौकरी नहीं देना चाहती थी,इसलिए वेकेंसी नहीं निकाली. देवली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा की. आपको बता दें कि राजस्थान में 13 नवंबर को 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.