जयपुर: PCC वॉर रूम में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने घोषणा-पत्र के अधिकांश वादे पूरे किए. जब मैं केरल गया तो मुझे कहा गया कि कांग्रेस इस बार रिपीट होगी. हमने 7 गारंटी देने का फैसला किया है. जल्द ही कांग्रेस पार्टी अपना घोषणा-पत्र जारी करेगी. राजस्थान में आज कांग्रेस के पक्ष में माहौल है.
केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. गृहमंत्री अमित शाह के आरोपों पर CM गहलोत ने कहा कि बौखलाहट में इस तरह के गृहमंत्री बयान दे रहे हैं. उनके पास ED है, मेरे पास गारंटी है.सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश के गृहमंत्री बौखला गए हैं.सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना में अच्छे काम किए. शिक्षा में कीर्तिमान स्थापित किए. राइट टू हेल्थ लेकर आए. किसानों के लिए अलग से कानून लाए.
सीएम गहलोत ने गारंटी कार्ड यात्रा को लेकर कहा कि यात्राओं का कार्यक्रम अब हर संभाग स्तर पर जाएगा.2 करोड़ लोगों को गारंटी कार्ड दिए जाएंगे. सात जगह यात्रा निकलेगी. 140 विधानसभा क्षेत्रों को यात्रा टच करेगी.सीएम गहलोत ने PC में कहा कि बजट की घोषणाओं को हमने लागू किया है. सरकार की साख है. इसलिए कांग्रेस का माहौल बना है. 10 गारंटी देने के बाद 7 वचन जनता को दे रहे है.प्रभारी रंधावा ने कहा कि पंजाब से लोग राजस्थान आकर आधार कार्ड बनवा रहे.
प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि आज राजस्थान में ईडी,CBI चुनाव लड़ रही है. बीजेपी के नेताओं को पसीने आ रहे. राजस्थान में शाम को पसीने आ रहे. प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. प्रभारी रंधावा ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. रंधावा ने का कि कांग्रेस ने जो कहा, वो किया. पहली बार किसी राज्य में 95 फीसदी वादे पूरे हुए. राजस्थान में CBI और ED चुनाव लड़ रही है.