जयपुर: अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा का बयान सामने आया है. फोन टेपिंग प्रकरण पर लोकेश शर्मा ने कहा कि पहले से ही मुझे अग्रिम जमानत मिली हुई है. मुझे अरेस्ट की कार्रवाई के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच से मुझे जमानत मिली है.
मुझे दिल्ली पुलिस की जांच कार्यवाही पर पूरा भरोसा है. फोन टेपिंग प्रकरण में सीधे तौर पर मेरा कुछ लेना-देना नहीं है. बता दें कि सोमवार को लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने फोन टेपिंग प्रकरण में गिरफ्तार किया था जिसके बाद लोकेश शर्मा को कोर्ट से जमानत मिली गई.
गौरतलब है कि 2021 में राजस्थान की राजनीति से जुडें कुछ ऑडियो वायरल हुए थे. जिसमें कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की जा रही है. यह ऑडियो लोकेश शर्मा ने जारी किया था. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मार्च 2021 में FIR दर्ज करवाई थी. जिसमें लोकेश शर्मा का नाम शामिल है.
अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा का बयान
— First India News (@1stIndiaNews) November 26, 2024
फोन टेपिंग प्रकरण पर बोले लोकेश शर्मा, 'पहले से ही मुझे अग्रिम जमानत मिली हुई है, मुझे अरेस्ट की कार्रवाई के... #RajasthanWithFirstIndia #AshokGehlot #OSDLokeshSharma @_lokeshsharma pic.twitter.com/VpZgkMRoBv