VIDEO: मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट बहस जवाब में कई बड़ी घोषणाएं की, जानिए क्या रहा खास?

जयपुर: राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट बहस पर जवाब दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कई बड़ी घोषणाएं की है. प्रदेश के युवा बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की हैं. सीएम ने प्रदेश में 1 लाख नई भर्तियों की घोषणा की. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में महात्मा गांधी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. डूंगर कॉलेज बीकानेर में ऑडिटोरियम बनाया जाएगा. नए राजकीय कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे. हवामहल जयपुर में राष्ट्रीय उर्दू B.Ed कॉलेज खुलेगा. 4000 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर लैब स्थापित होंगी. डिफेंस सर्विसेज प्रिपरेशन इंस्टीट्यूट खोले जाने की घोषणा की. प्रदेश के किसी भी चिकित्सालय में चिरंजीवी योजना से ट्रांसप्लांट करवाया जा सकेगा.  

इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम का होगा क्रियान्वयन:

चिकित्सा क्षेत्र में मुख्यमंत्री गहलोत ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम का क्रियान्वयन होगा. PHC,CHC, ट्रोमा और अन्य अस्पतालों का बड़े स्तर पर विस्तार किया जाएगा. सीएम ने सड़कों के सुदृढ़ीकरण की सूची सदन के पटल पर रखी.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी विद्यालयों के स्टाफ को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी. उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर लैब स्थापित होंगी.डिफेंस सर्विसेज प्रिपरेशन इंस्टीट्यूट खोले जाने घोषणा की. वोकेशनल सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होंगे. राजकीय महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे. केकड़ी, किशनगढ़, अजमेर, मुबारकपुर, गंगशहर समेत कई स्थानों का जिक्र किया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सदन में बजट घोषणाएं: 
-इंग्लिश मीडियम स्कूल के मामलों में एक्सपर्ट कमेटी बनेगी 
-प्रिंसिपल को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी
-सीएम ने की कम्प्यूटर लैब स्थापित करने की घोषणा
-डूंगर कॉलेज बीकानेर में बनेगा ऑडिटोरियम
-नए राजकीय कॉलेज खोलने की घोषणा
-कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा
-हवामहल में उर्दू बीएड कॉलेज खुलेगा
-नए आवासीय स्कूल खोलने की घोषणा
-राजीव गांधी युवा मित्रों की संख्या बढ़ाई
-एक लाख नई भर्ती की घोषणा
-प्रदेश के बाहर भी चिकित्सा योजना का लाभ मिलेगा
-ड्रेनेज के लिए 200 करोड़ की घोषणा
-5 हजार पर्यटक मित्र बनाये जाएंगे
-कुछ मन्दिर में ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था होगी
-रविन्द्र मंच का रिनोवेशन होगा
-माफिया पर कार्रवाई के लिए STF बनाई जाएगी
-नए न्यायालय, नई कृषि उपजमंडी खोली जाएगी
-नए पशु चिकित्सा उप केंद्र खोले जाएंगे

कटारिया को असम का राज्यपाल बनने पर दी बधाई :

मुख्यमंत्री गहलोत ने गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनने पर बधाई दी. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हरिदेव जोशी और शिवचरण माथुर भी असम के राज्यपाल रहे थे. शानदार वित्तीय प्रबंधन के कारण हम हर सेक्टर में सफल रहे हैं. युवा,किसान,पेंशनधारी और किसानों के लिए जो बजट दिया है. उसकी देश भर में तारीफ हो रही है. जहां-जहां भी चुनाव होंगे वहां हमारे बजट को आधार बनाकर घोषणापत्र बनाया जाएगा. राज्य सरकार प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के सतत प्रयास कर रही. केंद्र सरकार ने मनरेगा में कटौती की,NFSA में 17 प्रतिशत कटौती की.

राजस्थान की जनता आप लोगों को माफ नहीं करेगी:

 IT क्षेत्र में 41 प्रतिशत कटौती की. नए इनकम टैक्स के स्लेब में सबको भ्रमित किया. केंद्र सरकार राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है. केंद्र सरकार ने राजस्थानवासियों को गुमराह किया है. हमने रिफाइनरी लगवाई,आपकी पार्टी ने उसका काम नहीं किया. राजस्थान की जनता आप लोगों को माफ नहीं करेगी. इतनी शानदार योजनाओं को आपने सही नहीं माना. आपने ERCP के लिए कुछ काम नहीं किया. ERCP योजना से प्रदेश के 13 जिलों को फायदा होगा. केंद्र के बजट में ERCP के लिए कुछ भी नहीं मिला. हमने बजट में ERCP के लिए फंड की घोषणा की.

10 प्रतिशत कर्जा भाजपा की सरकार ने बढ़ाया:

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि 10 प्रतिशत कर्जा भाजपा की सरकार ने बढ़ाया है. सीएम ने पिछली भाजपा सरकार से कंपैरिजन में खुद को ज्यादा बेहतर बताते हुए  कहा कि विपक्ष के साथी प्रधानमंत्री जी को समझा दीजिए ओपीएस के बारे में. हम एमपी एमएलए की तो जब चाहे तब तनख्वाह बढ़ा देते हैं. यदि पैसा जमा है और बर्बाद हो जाता तो क्या होता? अडानी को आपकी सरकार ने कोल ब्लॉक किया. आप हमें दोष दे रहे हैं. आप अडानी का नाम क्यों लेते है, क्या तुक था, या तो आपको कहा गया है कि आप मोदी और अडानी की दूरी दिखाओ बोलकर. वैसे आपके अडानी के ख़िलाफ बोलने की हिम्मत की में दाद देता हूं.

विभिन्न योजनाओं को लेकर केंद्र से मिल रहे धन को लेकर गिनाए आंकड़े:

सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली राशि पर आंकड़े गिनाए. विभिन्न योजनाओं को लेकर केंद्र से मिल रहे धन को लेकर आंकड़े गिनाए. भारत सरकार की नीति पर गहलोत ने कहा कि अब नया तरीका निकाला है कि बैंक में जमा करवाएंगे. लिक्विडिटी को खत्म करना चाहते हैं, ताकि स्टेट गवर्नमेंट के पास न रहे. जल जीवन मिशन के हिस्सों को भी बैंकों में जमा करवाएंगे. कौनसा तरीका है क्या चाहते हैं ये लोग? केंद्र से राजस्थान को 21266 करोड़ कम मिलेंगे. ये कोई कम रकम नहीं होती है. क्या प्रतिपक्ष के साथियों की ड्यूटी नहीं है क्या ? 25 MP या विधायक केंद्र में राजस्थान की पैरवी करते है. ERCP पर बोलते हुए गहलोत ने कहा कि जनता के प्रोजेक्ट में ऐसा क्यों व्यवहार करते हैं.

क्या आप चाहते हैं 13 जिलो को आधा पानी मिले ?:

पूनियां साहब की बातों में दम नहीं है. अध्यक्ष का अलग रुतबा होता है, बहुत बड़ा पद होता है. मैं जानता हूं पद की क्या गरिमा है. PM ने राजस्थान के लोगों को ग़ुमराह किया है. रिफाइनरी मैंने लगाई उसे वसुंधरा जी के समय में बंद किया था. ERCP को वसुंधरा राजे ने कंसीडर किया था. मध्यप्रदेश ने अपना बांध बना लिया. फंडिंग ले ली है अंतराष्ट्रीय बैंकों से. केंद्र सरकार ERCP को क्यों बंद करने जा रही है. इतनी शानदार योजना को क्यों बंद किया जा रहा है? PM के सलाहकार कौन है आप सब जानते हैं. क्या आप चाहते हैं 13 जिलो को आधा पानी मिले ? कर्नाटक में भद्रा प्रोजेक्ट को लेकर राज्य के ERCP की तुलना की.
किसानों पर चर्चा करते हुए कहा- 'बताइये किसान विरोधी कौन है? वसुंधरा जी की योजना थी ERCP. उसे जान बूझकर लागू नहीं करवाना चाहते हो.