VIDEO: रिफाइनरी मामले को लेकर बोले मुख्यमंत्री गहलोत, कहा-चुनाव आने वाले है तो केंद्रीय मंत्री ऐसे ही बयान देंगे

जयपुर: रिफायनरी मामले को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव आने वाले है तो केंद्रीय मंत्री ऐसे ही बयान देंगे. केंद्र की गलती से रिफाइनरी देरी से शुरू हुई. समयबद्ध तरीके से बजट घोषणाएं लागू की जाएगी. हमारी सरकार रिपीट करे जनता ताकि योजनाएं बंद न हो.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बजट घोषणा होने के बाद लागू होना भी बड़ी बात होती है. बजट को लेकर लोगों का बेहतर रिस्पॉन्स आ रहा. बजट को लेकर लोगों में उत्साह है. पेपर लीक को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. 

रिफाइनरी को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार बदलने से काम रुक जाता है. रिफाइनरी का काम बंद नहीं होगा. सरकार रिपीट होने पर रिफाइनरी बनकर रहेगी. मुझे सरकार रिपीट करनी है,मैं सेवक के रूप में काम कर रहा हूं. मेरे मर्म को समझो और इसे आमजन तक पहुंचाओ. मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. चुनाव आने दो जनता इनको सबक सिखा देगी. बीजेपी का ग्राफ अब नीचे आ रहा है. OPS लागू करके रहेंगे.