चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अन्य नेताओं के साथ नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए साइकिल से हरियाणा विधानसभा पहुंचे. सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कहा कि व्यायाम से ही इंसान एक्टिव होता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi PM Modi) का आह्वान है कि फीट इंडिया और स्वस्थ इंडिया.
सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कहा कि अगर हम योग करेंगे तो हम स्वस्थ रहेंगे. स्वस्थ रहेंगे तो विकास की गति आगे बढ़ेगी. हमारा युवा खेलों की तरफ बढ़े, नशे की तरफ न बढ़े क्योंकि हमारा युवा हमारे देश और राज्य की संपत्ति है और बहुत सारे लोग इस संपत्ति को खत्म करना चाहते हैं.
सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने कहा कि नशा युवा को खराब करता है और इसका प्रभाव उनके परिवार और समाज पर पड़ता है. नशे की वजह से इंसान गरीबी रेखा के नीचे चला जाता है और धीरे-धीरे उसका शरीर समाप्त हो जाता है. हम राज्य में साइकिल यात्रा और मैराथन यात्रा कार्यक्रम चला रहे हैं ताकि युवा जागरूक हो और युवाओं में इसके प्रति जागरूकता आ रही है और वो इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.