गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज गुरुग्राम के PWD रेस्ट हाउस में प्री बजट को लेकर उद्योगपतियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री सैनी ने बजट के लिए उद्योगपतियों के सुझाव लिए और उनकी मांगों को सुना. आपको बता दें कि इस बार सीएम नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री हरियाणा का बजट पेश करेंगे.
इसके लिए सरकार ने पहली बार आमजन से ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं. सरकार की तरफ से कहा गया है कि अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा. कई विभागों के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंत्रियों और सांसदों के साथ बैठक कर बजट के प्रस्तावों पर मंथन करेंगे.
आज गुरुग्राम के PWD रेस्ट हाउस में उद्योगों एवं मैन्यूफ़ैक्चरिंग इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ वर्ष 2025-26 के बजट के लिए प्री-बजट परामर्श बैठक की अध्यक्षता की।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) January 2, 2025
बैठक में विकसित भारत-विकसित हरियाणा को लेकर कार्य योजना और हरियाणा के नॉन-स्टॉप विकास पर गहन चर्चा हुई।
यह बैठक… pic.twitter.com/yeAJUy5Ozr
बैठक में विकसित भारत-विकसित हरियाणा को लेकर कार्य योजना और हरियाणा के नॉन-स्टॉप विकास पर गहन चर्चा हुई. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये बैठक प्रदेश के आर्थिक भविष्य को मजबूत बनाने और विकास की दिशा में नए कदम उठाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है.