मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की उद्योगपतियों के साथ प्री-बजट पर चर्चा, गुरुग्राम में हुई प्री-बजट को लेकर बैठक

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की उद्योगपतियों के साथ प्री-बजट पर चर्चा, गुरुग्राम में हुई प्री-बजट को लेकर बैठक

गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज गुरुग्राम के PWD रेस्ट हाउस में प्री बजट को लेकर उद्योगपतियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री सैनी ने बजट के लिए उद्योगपतियों के सुझाव लिए और उनकी मांगों को सुना. आपको बता दें कि इस बार सीएम नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री हरियाणा का बजट पेश करेंगे.

इसके लिए सरकार ने पहली बार आमजन से ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं. सरकार की तरफ से कहा गया है कि अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा. कई विभागों के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंत्रियों और सांसदों के साथ बैठक कर बजट के प्रस्तावों पर मंथन करेंगे.

बैठक में विकसित भारत-विकसित हरियाणा को लेकर कार्य योजना और हरियाणा के नॉन-स्टॉप विकास पर गहन चर्चा हुई. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये बैठक प्रदेश के आर्थिक भविष्य को मजबूत बनाने और विकास की दिशा में नए कदम उठाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है.