हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एग्री टूरिज्म सेंटर कृषि पर्यटन केंद्र के पार्ट टू का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर इस बार का बजट बनाया जाएगा. इसी उद्देश्य को लेकर हर वर्ग से सुझाव लिए जा रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दीन दयाल शोध संस्थान द्वारा तैयार पोषण उत्सव नामक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया. हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री श्याम सिंह राणा और लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पांच करोड़ 60 लाख की लागत से इस सेंटर का निर्माण किया गया है. यह लोगों को किसानी के बारे में बताने का अच्छा माध्यम है, इसका फायदा प्रदेश के लोगों को मिलेगा. इससे यह भी पता लगेगा की हमारे बुजुर्ग किस प्रकार खेती करते थे.
उन्होने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को लेकर ही दीन दयाल शोध संस्थान काम कर रहा हैए वो एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने एकात्म मानववाद का विचार दिया. आज सरकार उनके दिखाए मार्ग पर चल रही है. उनका प्रयास था कि गरीब व्यक्ति का जीवन स्तर उंचा उठे और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का कल्याण हो. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये स्थान क्षेत्रवासियों के लिए एक तरह से पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया गया है. यहां पर भगवान श्रीकृष्ण रथ पर संदेश देते हुए भी दिखाए गए हैं.
आज चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार (HAU) में अपनी तरह के एकमात्र कृषि पर्यटन केंद्र के फेज-2 का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) January 9, 2025
यह स्थान क्षेत्रवासियों के लिए एक तरह से पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया गया है।यहां पर भगवान श्रीकृष्ण रथ पर संदेश देते हुए… pic.twitter.com/kc3usoY4uP
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस टूरिज्म सेंटर का उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रकृति के साथ जोड़ने और यूनिवर्सिटी की कृषि संबंधित रिसर्च व प्रौद्योगिकी के साथ-साथ हरियाणा की संस्कृति से अवगत करवाना है. एग्री टूरिज्म के लिए यहां थीम पार्क बनाए गए हैं. यहां ओपन एयर थियेटर का भी निर्माण किया गया है.इसकी क्षमता 350 लोगों की है. केंद्र में लोगों और विद्यार्थियों को जैव विविधता के बारे में जानने का अवसर मिलेगा. करीब 550 पौधों की प्रजातियां यहां देखी जा सकेंगी.