मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जोधपुर दौरे पर, कहा-राजस्थान और हरियाणा का बराबर चल रहा विकास 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जोधपुर दौरे पर, कहा-राजस्थान और हरियाणा का बराबर चल रहा विकास 

जोधपुर: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जोधपुर दौरे पर हैं. भामाशाह सोनीदेवी देवीलाल गहलोत पवेलियन ग्राउंड के नामकरण कार्यक्रम में शिरकत की.  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राजस्थान और हरियाणा का बराबर विकास चल रहा है. CM भजनलाल शर्मा का आज हरियाणा से रवाना होने से पहले फोन आया था. वे आना चाहते थे,मगर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में व्यस्त थे. माली समाज के आज के आयोजन के लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी है. हमारे समाज ने देश को बड़ी-बड़ी प्रतिभाएं दी है. हर क्षेत्र में माली समाज ने प्रतिभाओं की फौज खड़ी की है. समाज,परिवार से मिले संस्कार के चलते समाज के प्रबुद्धजन बरसों से सेवा कार्य करते रहे. सावित्री बाई फुले और ज्योतिबा फुले के योगदान को याद किया. 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा की अहम भूमिका सभी के सामने आई. सबका साथ, सबका विकास की थीम पर काम कर रहे हैं. देश पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. हर क्षेत्र में विकास होने के साथ तेज गति से विकास हो रहा है. भारतमाला से रोडवेज, रेलवे और रक्षा क्षेत्र में काम कर रहे है. महिला सशक्तिकरण से लेकर युवाओं को रोजगार क्षेत्र में नवाचार कर रहे है.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से इस जिम्मेदारी तक पहुंच पाया हूं. पहले भी जब मैं जोधपुर आया था. मैंने समाज की सभी शिक्षण संस्थाओं का अवलोकन किया. मुझे हरियाणा में दूसरी बार आपके आशीर्वाद से CM की जिम्मेदारी मिली. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मुझे गर्व है जब मैं अपने परिवार के बीच आया हूं. आज किसी मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि भाई और बेटे के रूप में आया हूं. सुमेर शिक्षण संस्थान के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी संस्थान के लिए 128 साल का सफर छोटा नहीं होता. शिक्षा के प्रचार की शुरुआत से लेकर आज तक समाज के इस संस्थान ने इतिहास रचा. प्रबंधन से लेकर शिक्षकों और समाजसेवकों के साथ विद्यार्थियों को बधाई दी. समाज के 800 बच्चों को सम्मानित करने का आज सुनहरा अवसर मिला. 

आपको बता दें इससे पहले महामंदिर स्थित राम बाग पहुंचने पर पारंपारिक तरीके से स्वागत अभिनंदन किया गया. राजस्थानी साफे और फूल मालाओं से स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने खुद के समाज के सामाजिक कार्यक्रम में आकर अभिभूत नजर आए. भामाशाह सोनीदेवी देवीलाल गहलोत पवेलियन ग्राउंड के नामकरण कार्यक्रम में शिरकत की. मूर्ति अनावरण और प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की. माली संस्थान, रामबाग में कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विशेष विमान से जोधपुर पहुंचे.