मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले, माता जीजाबाई सम्मान समारोह खेल क्षेत्र में माताओं की भूमिका का उत्सव

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले, माता जीजाबाई सम्मान समारोह खेल क्षेत्र में माताओं की भूमिका का उत्सव

हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में क्रीड़ा भारती की हरियाणा प्रांतीय ईकाई द्वारा पैरालंपिक और ओलंपिक खेलों में पदक विजेता तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों की माताओं के सम्मान में आयोजित वीर माता जीजा बाई प्रांत स्तरीय सम्मान समारोह में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024 में पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की माताओं को सम्मानित किया. 

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि माता जीजाबाई सम्मान समारोह खेल क्षेत्र में माताओं की भूमिका का उत्सव है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि आज क्रीड़ा भारती हरियाणा प्रांत के सौजन्य से आयोजित वीर माता जीजाबाई सम्मान समारोह में पैरिस ओलम्पिक-2024 के खिलाड़ियों की माताओं का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करने वाले खिलाड़ियों की माताओं का मैं वंदन करता हूं, अभिनंदन करता हूं. 

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि खिलाड़ियों का सबसे पहले कोच उनकी मां होती है, जो मां सिखा सकती है वह और कोई नहीं सिखा सकता.  खेलों में 'मेडल' और 'हरियाणा' अलग-अलग नहीं हैं, मेडल कह दो हरियाणा कह दो एक ही बात है. खेलों में म्हारे धाकड़ खिलाड़ियों ने हरियाणा का परचम लहराया है.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जो पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा नगद पुरस्कार देता है. हरियाणा में हमने खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई है, खिलाड़ियों के रोजगार के लिए हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम-2021 बनाए हैं, भर्तियों में आरक्षण का प्रावधान भी किया है और प्रदेश में 1479 खेल नर्सरियां खोली हैं.

बहुत ही अद्भुत संयोग है आज के ही दिन हरियाणा की बेटी मनु भाकर को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और बेटी स्वीटी बूरा को अर्जुन पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं हरियाणा के अपने परिवारजनों की ओर से बेटियों को और उनकी माताओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.