हरियाणा: कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य खेल स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में 'नमो युवा रन' का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मचान से युवाओं को झंडी दिखाकर मैराथन के लिए रवाना किया और खुद भी युवाओं के साथ मैराथन में हिस्सा लिया.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज की यह मैराथन हमारी युवा शक्ति की ऊर्जा, जोश और राष्ट्र निर्माण के संकल्प का प्रतीक है. कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की यह पहल युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
आज धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में आयोजित भव्य #NamoYuvaRun में सम्मिलित होने के लिए मैं सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 21, 2025
आज की यह दौड़ हमारे युवा शक्ति की ऊर्जा, जोश और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प का प्रतीक है। कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण… pic.twitter.com/h7ZuGeSAWT
यह रन केवल 5 किलोमीटर की नहीं, बल्कि देश की तरक्की की दौड़ है जो हर युवा के मन में समर्पण, धैर्य और मेहनत की भावना को जगाएगी. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने युवाओं के स्वाभिमान और उनकी योग्यता का सम्मान किया है. योग्यता के आधार पर बिना खर्ची-बिना पर्ची के 1 लाख 80 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं.