मुख्यमंत्री का 20 जून को दो दिवसीय प्रस्तावित जैसलमेर दौरा, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल 

मुख्यमंत्री का 20 जून को दो दिवसीय प्रस्तावित जैसलमेर दौरा, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल 

जैसलमेरः मुख्यमंत्री का 20 जून को दो दिवसीय प्रस्तावित जैसलमेर दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. खुहड़ी के मखमली धोरों पर भव्य योग कार्यक्रम आयोजित होगा. 20 जून की रात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर में रात्रि विश्राम करेंगे. 21 जून की सुबह खुहड़ी में योग करेंगे,आमजन को स्वस्थ जीवन का संदेश देंगे. 

पर्यटन स्थल पर योग कार्यक्रम से जैसलमेर को आर्थिक बल मिलेगा. विधायक छोटूसिंह भाटी ने बताया-’तैयारियां अंतिम चरण में चुकी पहुंच है. ’मुख्यमंत्री को जैसलमेर से विशेष लगाव है, कई बार कर दौरा चुके हैं.

’सीएम के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह’ है. ’दौरे को लेकर पार्टी कार्यालय में लगातार बैठकें हो रही है. प्रशासन ने योग कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया. सीमावर्ती जिले में पहली बार इतने बड़े स्तर पर योग उत्सव होगा.