VIDEO: अवकाश के दिन मुख्य सचिव रहे राजकाज में व्यस्त, केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर की चर्चा, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास रविवार को अवकाश के दिन भी प्रशासनिक कार्यों में सक्रिय नजर आए. उन्होंने विद्युत भवन में ऊर्जा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक ली. बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न ऊर्जा योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी के सीजन में किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास ने प्रदेश में बिजली की मौजूदा स्थिति, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, पेंडिंग बिजली कनेक्शनों तथा उपभोक्ताओं से जुड़े अन्य मुद्दों की समीक्षा की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की प्रगति रिपोर्ट पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से आमजन तक पहुंचे और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो.इस मौके पर मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. विद्युत निगम सरकार के इस संकल्प की क्रियान्विति में पूरी प्रतिबद्धता से जुटें और उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें.

मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास की ऊर्जा सेक्टर में विशेष रूचि !
-विद्युत भवन में विभागीय कामकाज की समीक्षा बैठक से जुड़ी खबर
-मुख्य सचिव ने सबसे पहले उत्पादन निगम के कामकाज को समझा
-इस दौरान उन्होंने प्लांट कैपिसिटी को पूरा उपयोग नहीं करने पर जताई नाराजगी
-साथ ही निर्देश दिए कि रबी सीजन में उत्पादन निगम शिड्यूल पावर उपलब्ध कराए
-बैठक में सीएस ने तीनों डिस्कॉम, उत्पादन निगम, प्रसारण निगम, अक्षय ऊर्जा और
-ऊर्जा विभाग निगम के तकनीकी, वित्तीय निदेशकों से किया वन टू वन संवाद
-सभी अधिकारियों से कामकाज और आगे की प्लानिंग को लेकर की विस्तार से चर्चा
-प्रमुख ऊर्जा सचिव अजिताभ शर्मा ने कम्पनियों की तरफ से तैयार प्रजेंटेशन किया पेश

करीब ढाई घंटे चली बैठक में मुख्य सचिव ने प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा अजिताभ शर्मा तथा उत्पादन, वितरण, प्रसारण, अक्षय ऊर्जा तथा ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों से योजनाओं एवं भावी कार्ययोजना पर विस्तृत जानकारी ली. इस मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश की थर्मल इकाइयों से विद्युत उत्पादन को और बढ़ाने की आवश्यकता है. इसके लिए प्लांटों के अपग्रेडेशन तथा उनकी तकनीक में सुधार के उपाय सुनिश्चित किए जाएं. उन्होंने ग्रिड सब स्टेशनों के निर्माण कार्य को और गति देने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे प्रसारण तंत्र को सुदृढ़ किया जा सकेगा और उत्पादित अक्षय ऊर्जा का प्रदेश में उपयोग हो सकेगा. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास तथा आर्थिक गतिविधियों के बढ़ने से विद्युत मांग में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक है. ऐसे में विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए अल्पकालीन एवं दीर्घकालिक योजनाओं पर काम किया जाए. उन्होंने किसानों को दिन के दो ब्लॉक में विद्युत आपूर्ति देने के राज्य सरकार के संकल्प को साकार करने की दिशा में वितरण तंत्र को मजबूत बनाने के निर्देश दिए.