जयपुर : मुख्य सचिव सुधांश पंत अवैध खनन प्रकरण में अधिकारियों की क्लास लेंगे. इसके चलते सुधांश पंत 27 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे सचिवालय में बैठक लेंगे. एनवायरमेंट सेफगार्ड की पालना और अवैध खनन पर नियंत्रण को लेकर यह बैठक होगी.
खान, वन, परिवहन, गृह, पुलिस, विधि, राजस्व विभाग के अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे. सभी जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, उपवन संरक्षक, जिला परिवहन अधिकारी, अधीक्षक खनिज अभियंता, खनिज अभियंता, सहायक खनिज अभियंता वर्चुअली बैठक में मौजूद रहेंगे.
अवैध खनन पर कार्रवाई की समीक्षा होगी. इस बैठक में कमजोर परफॉर्मेंस वालों की खिंचाई तय है. लगातार अभियान के बाद भी अवैध खनन नहीं रुक रहा है. पंचनामों में डिमांड में देरी हो रही है. दागी अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग दे रखी है. बकाया वसूली में खान विभाग पीछे रहा. रवन्ने में गड़बड़ी की लगातार शिकायत मिल रही हैं.
10 सूत्रीय एजेंडे पर बैठक में होगी व्यापक चर्चा
- 11 जनवरी को हुई बैठक की पालना रिपोर्ट
- 11 जनवरी की बैठक के बाद अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण पर कार्रवाई की प्रगति
- 31 जुलाई तक 7 महीने में जिला और उपखंड स्तरीय समितियों की बैठक की संख्या
- 7 महीने में परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड खनिज परिवहन पर की गई कार्रवाई पर चर्चा
- माफिया द्वारा राजकाज में बाधा, मारपीट
- राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाएं जाने के मामले में दर्ज FIR's पर कार्रवाई
- वन क्षेत्र, नगरी निकाय क्षेत्र की भूमि पर अवैध खनन मामलों में कार्रवाई का विवरण
- वन क्षेत्र में संवेदनशील अवैध खनन संभावित क्षेत्र के आवंटन के संबंध में कार्रवाई
- वन क्षेत्र के अनारक्षण के लिए जिला कलेक्टर द्वारा लैंड बैंक उपलब्ध कराने संबंधी कार्रवाई
- जिलेवार अवैध खनन से संबंधित मुद्दे व अवैध खनन रोकथाम के लिए नवाचार पर होगी चर्चा
#Jaipur: मुख्य सचिव सुधांश पंत लेंगे अवैध खनन प्रकरण में अधिकारियों की क्लास !
— First India News (@1stIndiaNews) August 25, 2024
27 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे लेंगे सचिवालय में बैठक, एनवायरमेंट सेफगार्ड की पालना और अवैध खनन पर नियंत्रण...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/4cZ4wh1LeY