जयपुरः मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है. विधायक निधि से संबंधित कथित भ्रष्टाचार प्रकरण को लेकर पत्र लिखा है. प्रकरण की जांच सदाचार समिति से कराने को लेकर पत्र लिखा है.
जिसमें लिखा कि संसदीय मर्यादा,नैतिक आचरण तथा स्थापित परंपराओं के अनुरूप इस प्रकरण पर संज्ञान लेना एवं इसकी जांच करना सदन का विशेषाधिकार है. प्रकरण की जांच विधानसभा की सदाचार समिति से कराई जानी चाहिए. जिससे विषय की निष्पक्ष,पारदर्शी एवं विधिसम्मत जांच सुनिश्चित हो सके.