चित्तौड़गढ़ पुलिस ने कसा मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा, बरामद किया 59 किलो 490 ग्राम डोडा चूरा

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने कसा मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा, बरामद किया 59 किलो 490 ग्राम डोडा चूरा

चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसा है. मंडफिया पुलिस ने लग्जरी कार से 59 किलो 490 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया. मौके से पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. नाकाबंदी के दौरान करौली मार्ग पर संदिग्ध कार को रुकवा कर तलाशी ली थी. 

तलाशी में कार से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला. पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी विनोद माली को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी विनोद माली मध्यप्रदेश के नीमच जिले के गांव नयापुरा का निवासी है. एसपी सुधीर जोशी के निर्देश पर थानाधिकारी गोकुल लाल डांगी की टीम ने कार्रवाई की. आरोपी से डोडा चूरा की खरीद फरोख्त को लेकर पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.